कोरोना कॉल मे त्यौहारो पर बरतें सावधानी :कण्डारी

व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ की खड़खड़ी चौकी प्रभारी ने बैठक 


कोरोना कॉल मे त्यौहारो पर बरतें सावधानी :कण्डारी 


हरिद्वार /दीपावली के साथ साथ अन्य त्यौहारो को शांतिपूर्ण बिताने के लिये खड़खड़ी चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों की बैठक की, बैठक को सम्बोधित करते हुए चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों की सजगता व सहयोग से ही सभी तीज त्यौहार व कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न होते है, कोरोना कॉल के चलते सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए हमें अपने सभी त्यौहार सम्पन्न करने है, हमें मास्क व सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग स्वयं व ग्राहकों को कराना है तभी हम अपने त्यौहार शांति व ख़ुशी पूर्ण सम्पन्न कर सकते है हमें कोरोंना से स्वयं भी बचना है और औरो को भी बचाना है, दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि त्यौहारी सीजन मे आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले असमाजिक लोग भी सक्रिय हो जाते है तो हमें सावधानी से अपना व्यापार करना है और संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर उसका मास्क उतार कर फोटो खेंच कर तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए तभी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है, व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाईयो को सावधानी पूर्ण अपना व्यापार करना चाहिए सावधानी हटी दुर्घटना घटी तो हमें कोरोना कॉल मे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा तभी क्षेत्र सुरक्षित रहेगा, व्यापारी नेता विपिन शर्मा ने क्षेत्र की मुख्य समस्या सूखी नदी मार्ग पर बने वैकल्पिक पुल के बन्द होने से क्षेत्र वासियों को हो रही समस्या से  चौकी प्रभारी को अवगत कराया और समस्या का निदान के लिए संबन्धित अधिकारी को अवगत कराने की अपील की, बैठक को विकास शर्मा, मा सतीश शर्मा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया, देव भूषण पाण्डेय, ने सम्बोधित किया,  बैठक मे